Search

बेरमो : विस्थापित व मजदूरों का जन-अधिकार प्रदर्शन 3 अक्टूबर को- राकेश कुमार

विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया की बैठक में तैयारियों पर चर्चा

Bermo : विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया की बैठक पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में उपाध्यक्ष चमन प्रजापति की अध्यक्षता में हुई. समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि गोमिया प्रखंड के किसानों, विस्थापित व असंगठित मजदूरों की समस्याओं को लेकर 3 अक्टूबर को गोमिया में विशाल जन-अधिकार प्रदर्शन होगा. प्रखंड कार्यालय के समक्ष होने वाले इस प्रदर्शन की तैयारी में लेाग जुट गए हैं. इसमें अखिल भारतीय किसान सभा, विस्थापित संघर्ष समिति ललपनिया, विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया व विस्थापित संघर्ष समिति डीवीसी कोनार डैम के सदस्य भाग लेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने विस्थापितों-किसानों के हित में सकारात्मक पहल नहीं की तो इसके बाद बड़ा आंदोलन छेड़ा जएगा. उन्होंने कहा कि ओएनजीसी व अन्य कंपनियां गैरमजरूआ जमीनों का अधिग्रहण करती जा रही हैं. वहीं, विस्थापितों की जमीन लेकर उन्हें मुआवजा और रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है. बैठक में समिति के सूरज कुमार, अजय कुमार, नागेश्वर प्रजापति, अश्विनी कुमार, मुकेश कुमार, विनोद प्रजापति, वासुदेव प्रजापति, रोशन कुमार, सूरज पासवान, बालकिशोर प्रसाद, विजय पासवान, लोकनाथ ठाकुर, मोहन पासवान, राहुल प्रजापति, बालेश्वर प्रजापति, भुवनेश्वर प्रजापति, शशि प्रजापति आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-excellent-performance-of-candidates-of-goswami-classes-in-ctet/">बोकारो

: सीटेट में गोस्वामी क्लासेस के अभ्यर्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp